लॉस एंजेलिस। फिल्मकार स्टीवन स्पीलवर्ग की बेहतरीन फिल्मों में शामिल फिल्म ‘जुरासिक वर्ल्ड’ का सीक्वल पारंपरिक कहानी के प्रारूप में भव्य और शानदार होगा। इस बात का खुलासा फिल्म में बतौर एनिमेशन सुपरवाइजर काम करने वाले ग्लेन मैकइंटोश ने किया है।
मैकइंटोश ने सैन फ्रांसिस्को से फोन पर आईएएनएस को बताया, ‘हम हमेशा तकनीक के मामले में प्रगति करने की कोशिश करते हैं। मैं सिर्फ इतना कह सकता हूं कि पारंपरिक कहानी के प्रारूप में यह फिल्म बड़ी और शानदार होगी, जिसके लिए स्टीवन स्पीलबर्ग और कॉलिन ट्रेवोरो जाने जाते हैं।’
मैकइंटोश ने यह भी कहा कि वह इस श्रृंखला का हिस्सा होने पर गर्व महसूस करते हैं। यकीनन, इस सीक्वल फिल्म में नयापन होगा।
यह फिल्म 2018 में रिलीज होगी। फिल्म में प्रैट और हॉवर्ड वापसी करते नजर आएंगे। मैकइंटोश ने फिल्म को पर्दे पर बखूबी पेश करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले 50 एनीमेटरों की टीम का नेतृत्व किया था।
इससे पहले स्पीलबर्ग ‘जुरासिक पार्क’ (1993), ‘द लॉस्ट वर्ल्ड : जुरासिक पार्क’ और ‘जुरासिक पार्क-3’ बना चुके हैं।
– आईएएनएस
FilmiKafe – सिने ख़बर अब हिन्दी में – से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करणे के लिए हमें Facebook और Google+ पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें।