मुम्बई। 43 वर्षीय ब्रिटिश सुपर मॉडल कैट मॉस ने उम्र को हट पीछे कहते हुए एक पत्रिका के लिए नग्न तस्वीर उतरवाई है।
पत्रिका डब्ल्यू के अनुसार फोटोशूट के दौरान ब्रिटिश सुपर मॉडल कैट मॉस आत्मविश्वास से लबरेज नजर आईं और सुपर मॉडल ने साबित कर दिया कि उम्र उस पर हावी नहीं हो सकती है।
मिरर डॉट को डॉट यूके के अनुसार कैट मॉस तस्वीरों में हमेशा की तरह अविश्वसनीय रूप से आश्चर्यजनक दिखती हैं।
हालांकि, इस तरह की तस्वीरें देना कैट मॉस के लिए कोई नई बात नहीं है। लेकिन, डब्ल्यू पत्रिका के लिए हुए फोटोशूट में कैट मॉस बेहद अद्भुत और शानदार नजर आ रही हैं।
गौरतलब है कि डब्ल्यू पत्रिका के लिए उतरवाए फोटो में कैट मॉस पूरी तरह नग्न हैं।