लॉस एंजिलिस। दिसंबर 2016 में ही मां बनीं हॉलीवुड अभिनेत्री कैथरीन हीगल पर मातृत्व का खुमार कुछ ऐसा चढ़ा है कि फिर से मां बनने की चाह रखती हैं।
गौरतलब है कि दो बेटियों को गोद लेने के बाद ग्रेज एनाटॉमी स्टार और जोश कैली की पत्नी कैथरीन हीगल ने पिछले साल दिसंबर में बेटे जोशुआ को जन्म दिया था।
कैथरीन और जोश ने सितंबर 2009 में दक्षिण कोरिया से पहली बेटी को गोद लिया जबकि अप्रैल 2012 में यूएस से दूसरी बच्ची को गोद लिया।
पीपुल पत्रिका को दिए हालिया साक्षात्कार में अभिनेत्री कैथरीन हीगल ने कहा, ‘मैं इंतजार नहीं कर सकती क्योंकि मैं अभी भी और बच्चे चाहती हूं।’
हीगल कहती हैं, ‘मैं दोबारा गर्भवती होना चाहूंगी और मुझे बच्चे गोद लेने का फैसला भी काफी प्रोत्साहित करता है। मैं इसके बारे में सोच रही हूं।’
फिलहाल, अभिनेत्री अपने नवजात पुत्र, दो बेटियों, एक भांजी और पति जोश कैली के साथ रहती हैं। कैथरीन अपनी बेटियों के साथ बेहद खुश महसूस करती हैं।
-आईएएनएस