लॉस एंजेलिस। रियलिटी टीवी स्टार किम कर्दशियां ने अपनी बेटी नॉर्थ के लिए अपने कुछ कपड़े और आभूषण रखे हैं। किम को अपने पति केन्या वेस्ट से तीन वर्षीय बेटी नॉर्थ और 14 महीने का बेटा सैंट है।
मिरर डॉट कॉम के रिपोर्ट के मुताबिक, स्नैपचैट के वीडियो सीरीज में उन्होंने यह बात कही।
रियलिटी स्टार ने वीडियो में कहा, “मैंने अब तक जो भी पहना है, उसका संग्रह बनाने वाली हूं। क्या आपको याद है, मैंने प्रिंस के कॉन्सर्ट में क्या पहना था?”
किम कर्दशियां ने कहा, “मैं इन सब को याद के तौर पर अपनी बेटी के लिए रखती हूं।”
नॉर्थ को भी वीडियो में सुना जा सकता था।
किम ने वीडियो में कहा, “क्या तुम्हें ये जूते पसंद हैं? मैं इन्हें तुम्हारे लिए रख रही हूं।”
नॉर्थ ने कहा, “हां, लेकिन मॉम मुझे पॉटी जाना है।”
किम के कपड़े छुपाने की गुप्त जगह होने की खबर आने पर उन्होंने अपनी वेबसाइट पर बहुत सारी चीजें साझा की, जो उनके बहुत सारे प्रशंसक नहीं जानते हैं।
किम ने त्वचा संबंधी बात करते हुए कहा, “मेरे माथे पर एक काला तिल है, जिसे मैंने तीन बार हटाया है और यह त्वचा के रंग का हो गया है। सबको लगता है यह पिंपल है।”
-आईएएनएस