लॉस एंजेलिस। ऐसा नहीं कि केवल बॉलीवुड में ही अभिनेता अपने से कम की उम्र लड़की से विवाह रचाते हैं। ऐसा हॉलीवुड में भी होता है, इसका ताजा उदाहरण लियोर्नाडो डिकैप्रियो और नीना एंगडल का संबंध है।
जी हां। वर्तमान में मॉडल नीना एंगडल को डेट कर रहे टैनटेनिक अभिनेता लियोर्नाडो डिकैप्रियो कथित तौर पर अगले साल नीना से शादी करने की योजना बना रहे हैं।
वेबसाइट ‘एसीशोबीज डॉट कॉम’ के मुताबिक, सूत्र ने कहा कि ‘लॉ-की लवर्स’ के डिकैप्रियो और एंगडल अगले साल गुपचुप शदी करने की योजना बना रहे हैं।
सूत्र ने लाइफ एंड स्टाइल पत्रिका को बताया कि डिकैप्रियो ने आखिरकार लड़की पसंद कर ली है और उन्होंने शादी करने का फैसला लिया है। सूत्र ने साथ ही कहा, ‘लियो मुख्यत: शादी की योजना बना रहे हैं, यकीनन वह नीना की मर्जी भी चाहते हैं।’
अभिनेता डिकैप्रियो का इससे पहले गिसेल बुंडचेन, बार रेफेली, ब्लेक लाइवली और मिरांडा के साथ भी नाम जुड़ चुका है। -आईएएनएस
चलते चलते…
लव बर्ड्स नीना एंगडल और लियोर्नाडो डिकैप्रियो दोनों गुरूवार को न्यूयॉर्क एक साथ शॉपिंग करते हुए देखे गए। नीना ने ग्रे हूडेड टॉप के साथ लैग्गिन्स पहनी हुई थी तो लियोर्नाडो ने सिर पर टॉपी ब्लैक जैकेट के नीचे ब्लू टीशर्ट पहनी हुई थी। डेनिश मॉडल नीना एंगडल अपने अधनग्न पोजों के लिए बेहद लोकप्रिय हैं।