लंदन | गायिका मारिया कैरी ग्लासगो में कुछ ज्यादा ही बदन दिखाने वाले कपड़े में प्रस्तुति देती नजर आई। उन्होंने शरीर के निचले हिस्से में एक त्वचा के रंग की कसी हुई ड्रेस पहनी थी, जिसमें जगह-जगह छेद थे।
मारिया ने मंगलवार रात को ‘स्वीट स्वीट फैंटेसी टूर’ के दौरान यह प्रस्तुति दी। इस प्रस्तुति के दौरान उन्होंने कई ड्रेस बदले। लेकिन एक खास ड्रेस जो त्वचा के रंग की कसी हुई टाईट्स थी, वो नितंबों के पास काफी उघड़ी थी और दुर्भाग्य से यह सभी को दिखाई दे गई।
Pon de stage 🎤🎤🎤🎶🎶🎶😘😘😘 #Glasgow #sweetsweetfantasytour #Love all my #lambs pic.twitter.com/tjgUB9GqEj
— Mariah Carey (@MariahCarey) March 16, 2016
गायिका ने सिल्वर प्लेसूट पहना हुआ था, वहीं उन्होंने डांस के साथ साथ कुछ हिट गाने भी गाए।
इस बीच, गायिका ने साझा किया कि वे ‘मारियाज वर्ल्ड’ के आठ वृतचित्र सीरिज में नजर आएंगी, जिसमें उनके वर्ल्ड टूर के साथ ही अरबपति मंगेतर जेम्स पैकर के साथ होनेवाली शादी को भी दिखाया जाएगा।
Glasgow about to hit the stage !! #sweetsweetfantasytour 😘😘😘🎶🎶🎶🎶🎶 pic.twitter.com/1EDCWcol4Q
— Mariah Carey (@MariahCarey) March 15, 2016
उन्होंने कहा, “मैं अपने चाहने वालों को अपनी नई जिंदगी की यात्रा दिखाने के लिए उत्साहित हूं। मुझे पहले से ही इस वृत्तचित्र में काम करने में मजा आ रहा है और मुझे पता है आप भी इसका आनंद लेंगे। इन पलों को संजोने से बेहतर कुछ हो नहीं सकता।” (आईएएनएस)