Friday, December 20, 2024
HomeHollywood +डिजनी की अगली फिल्‍म मोआना भी होगी भारत में रिलीज

डिजनी की अगली फिल्‍म मोआना भी होगी भारत में रिलीज

मुम्‍बई। अभिनेता ड्वेन जॉनसन की आवाज से सजी डिजनी की एनीमेटिड फिल्म ‘मोआना’ भारत में दो दिसंबर को रिलीज होने जा रही है।

यह फिल्म एक उत्साही किशोरी के बारे में है जो डेमीगॉड मौई की मदद से एक साहसी समुद्री मिशन पर जाती है ताकि अपने आप को साबित कर सके और अपने लोगों को बचा सके।

फिल्‍म ‘मोआना’ का निर्माण ऑसनेट शूरेर ने किया है और यह 2डी, 3डी और आईमैक्स फॉर्मेट में रिलीज होगी।

moana-movie

डिज्नी इंडिया के उपाध्यक्ष (स्टूडियो) अमृता पांडे ने एक बयान में कहा, ‘हम भारत में फिल्‍म ‘मोआना’ की रिलीज को लेकर काफी उत्साहित हैं। यह एक फन से भरपूर एडवेंचर्स फिल्म है और दो अद्भुत पात्रों मोआना और मौई की यात्रा की कहानी है। यह फिल्म युवाओं से लेकर बच्चों और परिवारों तक को आकर्षित करेगी।’

हालांकि, हाल में ही डिजनी ने फिल्‍म ‘मोआना’ परिधानों को बाजार में उतारने के बाद वापस लेते हुए सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी है।

दरअसल, कुछ दिन पहले डिजनी ने मोआना फिल्‍म के परिधानों को ऑनलाइन स्‍टोरों पर रखा था और कुछ लोगों ने एतराज जताये हुए कहा, ‘इससे नस्‍लीय मतभेद को बढ़ावा मिलेगा। इसको हटाना चाहिए।’
-आईएएनएस

CopyEdit
CopyEdithttps://filmikafe.com
Fimikafe Team जुनूनी और समर्पित लोगों का समूह है, जो ख़बरों को लिखते समय तथ्‍यों का विशेष ध्‍यान रखता है। यदि फिर भी कोई त्रुटि या कमी पेशी नजर आए, तो आप हमको filmikafe@gmail.com ईमेल पते पर सूचित कर सकते हैं।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments