लंदन। ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ में काम कर चुकीं हॉलीवु़ड अभिनेत्री नताली डोरमर ने कहा है कि एक बार उन्हें 10 महीने तक बेरोजगार रहना पड़ा था और इससे उन्हें एक महत्वपूर्ण सबक मिला।
बेवसाइट ‘फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके’ के अनुसार, डोरमर (34) ने कहा कि उनका टचस्टोन पिक्चर्स के साथ तीन फिल्मों का करार था, लेकिन फिल्में नहीं बन पाने के कारण उन्हें बेरोजगार रहना पड़ा।
डोरमर ने समाचार पत्र टेलीग्राफ को बताया कि उन्हें 10 महीने तक बेरोजगार रहना पड़ा। क्रिसमस के उपहार के लिए पैसों की जरूरत होने पर एक दफ्तर में काम करना पड़ा। इस घटना ने उन्हें जीवन का सबसे अच्छा सबक सिखाया।
डोरमर कहती हैं, “मैं चुनौतीपूर्ण भूमिकाएं करना चाहती हूं, जो मुझे मेरे सहज दायरे से बाहर निकालें। मैं यह पक्के तौर पर नहीं कह सकती कि मैं कर पाऊंगी या नहीं।”
वह फिलहाल दूसरे काम करने में भी व्यस्त हैं और अपने मंगेतर और निर्देशक एंथनी बायरने के साथ मिलकर फिल्म ‘इन डार्कनेस’ की कहानी लिख रही हैं। वह सेट पर जाकर इस कहानी को सुनाने को लेकर बहुत उत्सुक हैं।
-आईएएनएस