लॉस एंजेलिस। अंग्रेजी-आयरिश पॉप बैंड वन डॉयरेक्शन के नियाल होरान का कहना है कि वह गायिका सेलेना गोमेज के साथ अपने रोमांस को दोबारा शुरू करना चाहते हैं।
‘ईऑनलाइन डॉट कॉम’ की रिपोर्ट के अनुसार, होरान दिसंबर 2015 में सेलेना के साथ प्रेम संबंधों में पड़ चुके हैं। उन्होंने कहा कि हालांकि वह अभी अकेले हैं, पर सेलेना के साथ फिर से जुड़ना चाहते हैं।
रेडियो शो ‘ऑन एयर विद रयान सीकरेस्ट’ में होरान से जब पूछा गया कि वह क्या किसी को डेट कर रहे हैं, तो उन्होंने कहा, “मेरी कोई महिला मित्र नहीं है।”
इस पर सीकरेस्ट ने होरान से कहा, “आपको सेलेना के साथ दोबारा जुड़ना चाहिए। मुझे वह काफी पसंद हैं।”
उसके बाद होरान ने जवाब दिया, “ऐसा कर दीजिये।”
होरान ने कहा कि ‘वन डायरेक्शन’ एक बार फिर वापसी करेगा। उनके बीच कुछ नहीं बदला है।
-आईएएनएस