लॉस एंजेलिस | अभिनेत्री नाओमी वाट्स एक बेहतर अभिनेत्री बनना चाहती हैं और वह मेरिल स्ट्रीप और हेलेन मिरन जैसी अभिनेत्रियों से प्रेरणा लेकर खुद में सुधार करना चाहती हैं। वेबसाइट ‘फीमेल फर्स्ट डॉट कॉ डॉट यू के’ की रिपोर्ट के मुताबिक, नाओमी ने खुलासा किया है कि वह मेरिल स्ट्रीप और हेलेन मिरन से प्रेरणा लेती हैं और इन महिलाओं ने उन्हें एक बेहतर अभिनेत्री बनने के लिए प्रेरित किया है।
नाओमी ने लॉस एंजेलिस की पत्रिका ‘कॉन्फिडेंशियल’ के स्प्रिंग फैशन फॉरवर्ड संस्करण में कहा, “यह वैसी जिदंगी नहीं है, जिसकी मैंने कल्पना की थी। कई मायने में यह उससे काफी बेहतर है और फिर भी मैं जिससे संभव हो, उससे प्रेरणा लेती हूं। मेरा मतलब है, मैं फ्रांसीज मैकडर्ॉमड, हेलेन मिरन या मेरिल स्ट्रीप से प्रेरणा लेती हूं और मैं कहती हूं, ‘ठीक है, अभी भी सुधार की काफी संभावना है।”‘
हालांकि नाओमी इन प्रख्यात अभिनेत्रियों के करियर का अनुसरण करना चाहती हैं, लेकिन उनका कहना है कि वह पापराजी (मशहूर हस्तियों को कैमरे में कैद करने के लिए ललायित फोटग्राफर) के कैमरों में कैद होने से डरती हैं।
नाओमी ने कहा, “मैं चाहती हूं कि वे आसपास न हों और उन खराब लम्हों को कैद न करें। हमें स्वीकार करना चाहिए : हर किसी के अच्छे और बुरे दिन होते हैं। लेकिन जो भी हो, इसके कारण मैं अपनी जिंदगी नहीं बदलूंगी।” (आईएएनएस)