लंदन। हॉलीवुड की रोमांटिक संगीतमय फिल्म ‘ला ला लैंड’ ने पांच श्रेणियों में 70वें बाफ्टा अवॉर्डस में पुरस्कार जीते। इसे 11 श्रेणियों में नामांकन मिला था।
यहां रॉयल अल्बर्ट हॉल में रविवार को हुए 70वें बाफ्टा अवार्ड्स में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार डेमियन चेजल ने जीता, जबकि सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार एमा स्टोन ने जीता। फिल्म के मूल संगीत के लिए जस्टिन हरविट्ज और सिनेमेटोग्राफी के लिए लिनस सैंडग्रेन को पुरस्कार मिला।
स्टोन ने इस फिल्म में काम करने को जीवन के सबसे शानदार अनुभवों में से एक बताया।
वेबसाइट ‘वैराइटी डॉट कॉम’ के मुताबिक, अभिनेत्री ने ब्रिटिश एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन आर्ट्स (बाफ्टा) को धन्यवाद दिया।
वहीं, केसी एफ्लेक ने फिल्म ‘मेनचेस्टर बाई द सी’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीता।
फिल्म एक जैज पियानोवादक और एक महात्वाकांक्षी अभिनेत्री के बीच रोमांस पर आधारित है, जो अपने सपनों को साकार करने की कोशिश में लगे रहते हैं। ‘ला ला लैंड’ ने पिछले महीने हुए 74वें गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स में सात पुरस्कार जीते थे।
-आईएएनएस