लॉस एंजिलस। ‘द लव आईलैंड’ स्टार जेसिका हेयस को सुर्खियों में रहना आता है। पिछले महीने भी चेल्टेन्हम फेस्टिवल के दौरान भी अपने अधनग्न स्तनों के कारण चर्चा का केंद्र बन गई थी।
जेसिका हेयस उसी ट्रिक का इस्तेमाल शुक्रवार की रात को भी करती नजर आई, जब वे रियलिटी स्टार जस्मीन वालिया के साथ घूमने निकलीं।
जेसिका हेयस ब्रेंटवुड के शुगर हट क्लब के बाहर अपनी सेक्सी ड्रेस के साथ कैमरे में कैद होंगी।
इस दौरान जेसिका ने काले रंग का लिबास पहना हुआ था और उसके नीचे कुछ भी नहीं था। जेसिका हेयस के स्तन पूरी तरह दिखाई पड़ रहे हैं।
इस ड्रेस में सेल्फी लेकर जेसिका हेयस ने अपने ट्विटर खाते पर भी शेयर की हैं। जो ड्रेस जेसिका हेयस ने पहनी थी, उसी तरह की ड्रेस को 25 पाउंड में सेल किया जा रहा है। यह ओहपॉली डॉट कॉम की थी।