इस्लामाबाद। पाकिस्तान की गायिका-मॉडल और अभिनेत्री मीशा शफी का कहना है कि उन्हें योग इतना पसंद है कि वह लंबी दूरी की यात्रा के दौरान विमान में योगाभ्यास शुरू कर देती हैं।
समाचार पत्र ‘डॉन’ की रिपोर्ट के अनुसार, मीशा शफी ने कहा कि उनके लिए योग फिट रहने का सबसे सही तरीका है।
भारत में 2013 में रिलीज हुई फिल्म ‘भाग मिल्खा भाग’ से बॉलीवुड में कदम रखने वाली मीशा को पहले अपने काम के दौरान योग का समय नहीं मिल पाता था।
मीशा ने कहा, “मैं अपने कार्यक्रम के कारण पहले योग नहीं कर पाती थी, लेकिन अब मैंने यात्रा के दौरान योग के लिए स्वयं को एक मैट भेंट में दी है।”
हॉलीवुड, बॉलीवुड में काम कर चुकीं मीशा शफी ने योग करती हुई अपनी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर भी साझा की हैं।
मीशा का कहना है कि यात्रा के दौरान योग करना आसान नहीं है। उन्होंने कहा कि लंबी यात्राओं के दौरान योगाभ्यास तब करती हैं, जब आस-पास के सभी लोग सो जाते हैं। पाकिस्तानी कलाकार ने करीब डेढ़ साल पहले योग करना शुरू किया है। -आईएएनएस