लॉस एंजेलिस। सेक्स सिंबल अभिनेत्री व मॉडल पामेला एंडरसन ने पोर्न को सार्वजनिक खतरा करार देते हुए बच्चों को इस बारे में जागरूक करने का आह्वान किया।
फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के मुताबिक प्लेब्यॉय पत्रिका की पूर्व मॉडल पामेला एंडरसन, जिनकी उनके पूर्व पति टॉमी ली के साथ सेक्स टेप 1995 में चोरी हो गए थे, का कहना है कि उन्हें इस बात की चिंता है कि सेक्स वीडियो कितनी आसानी से इंटरनेट पर उपलब्ध हैं। इसके कारण अब स्थिति गंभीर होती जा रही है।
पामेला एंडरसन ने रब्बी शमूले बोटीच के साथ ‘वॉल स्ट्रीट जर्नल’ के लिए संयुक्त लेख में लिखा, ‘पॉर्नोग्राफी अब गुमनाम रूप से सर्वसुलभ है और बहुत आसानी से फैल रही है, जो सार्वजनिक खतरा है।’
अभिनेत्री एंडरसन और रब्बी का मानना है कि पोर्नोग्राफी पर लगाम लगाने में काफी देर हो चुकी है, लेकिन उन्होंने लोगों से इस पर चर्चा तथा अपने बच्चों को यह बताने के लिए जोर दिया कि ऐसी सामग्रियों तक पहुंच हारे हुए लोग करते हैं।
उन्होंने लिखा, ‘हमें अपने आप को, अपने बच्चों को यह बताना चाहिए कि पोर्न हारे हुए लोगों के लिए है। यह बोरिंग और वक्त की बर्बादी है।’ -आईएएनएस