लॉस एंजेलिस। नामचीन सामाजिक हस्ती पेरिस हिल्टन अपने जीवन पर एक वृत्तचित्र बना रही हैं।
वेबसाइट ‘हॉलीवुडरिपोर्टर डॉट कॉम’ की रिपोर्ट के अनुसार, हिल्टन (35) 9.14 पिक्चर्स एवं एक्सवाईजेड फिल्म्स कंपनी के साथ मिलकर वृत्तचित्र बना रही हैं। इसके निर्देशक डॉन आर्गोट एवं शीना जॉइस जोर देकर कहते हैं कि उनके विषय को जनता द्वारा ‘गलत समझा’ जा रहा है।
निर्देशकों के हवाले से कहा गया, “पेरिस हिल्टन आधुनिक मर्लिन मुनरो है। वह खूबसूरत, प्रतिष्ठित, दुनियाभर में मशहूर, मीडिया द्वारा गढ़ी गई और गलत समझी गई हैं। हम जनता, प्रेस, राजनेताओं के साथ पेरिस के उस पेचीदा रिश्ते की जांच-पड़ताल करने को लेकर रोमांचित हैं, जो एक आधुनिक सेलिब्रिटी के बारे में हमारी समझ को आकार देता है।”
फिलहाल वृत्तचित्र का नाम तय नहीं है। इसकी शूटिंग इन गर्मियों के आखिर में इबिसा (स्पेन) में होगी। इसे इस सप्ताह कान्स फिल्मोत्सव में क्रेताओं के सामने लाया जा रहा है।
-आईएएनएस