हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई मशहूर सुपरकार रेसर रेनी ग्रेसी (Renee Gracie) ने मोटररेसिंग की दुनिया को अलविदा कहते हुए पॉर्न जगत में कदम रखा। भले ही रेनी ग्रेसी के इस फैसले से खेल जगत को बहुत बड़ा सदमा पहुंचा हो, पर, नवोदित पॉर्नस्टार रेनी ग्रेसी कहती हैं कि उनका परिवार उनके फैसले का सम्मान करता है।
द सन के साथ बात करते हुए रेनी ग्रेसी ने कहा, ‘रेसिंग की दुनिया में उसके लिए पैसा कमाना मुश्किल हो रहा था। इसके चलते उसकी आर्थिक स्थिति दिनोंदिन ख़राब हो रही थी। ऐसे माहौल में उसको पॉर्न फिल्म जगत में कदम रखना सही लगा।’
रिपोर्ट के अनुसार रेनी ग्रेसी को शुरूआती हफ्ते में लगभग 1400 पाउंड की कमाई हुई थी। इस हफ्ते दौरान रेनी ग्रेसी ने केवल अपने अर्ध नंगे शरीर के फोटोज शेयर किए थे। उसके बाद रेनी ग्रेसी ने अपने सेक्स वीडियो भी शेयर करना शुरू किया। इससे रेनी ग्रेसी प्रति महीने $150,022 की कमाई कर रही हैं।
बता दें कि रेनी ग्रेसी ऑस्ट्रेलिया की पहली महिला थीं जिसने सुपरकार सर्किट में दौड़ लगाई। पर, साल 2017 में रेनी ग्रेसी ने रेसिंग को अलविदा कहते हुए कार शॉप पर काम करना शुरू कर दिया था।
रेनी ग्रेसी कहती हैं, ‘मैं उस समय कार यार्ड में कुछ कारों को बेच रही थी, और मेरे नितंब काफी सेक्सी लग रहे थे। कुछ प्रशंसकों ने आकर मुझे सुझाव दिया कि तुम्हें ऑनलीफैन्स के लिए काम करना चाहिए, और वहां से मेरा सफर शुरू हुआ।’
रेनी ग्रेसी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘मैं घर ऋण का भुगतान करने के काबिल हूं। मैंने 30 साल के लिए लोन लिया था, जिसको मैं केवल आने वाले 12 महीनों में भर सकती हूं।’