‘मोह मोह के धागे’ फेम मोनाली ठाकुर की शादी किसी रोमांटिक फिल्‍म के क्‍लाईमेक्‍स से कम नहीं!

0
568

‘मोह मोह के धागे’ से कानों से रास्‍ते दिल में बस जाने वाली मोनाली ठाकुर की शादी किसी रोमांटिक फिल्‍म के क्‍लाईमेक्‍स से कम रोमांचक नहीं थी। हालांकि, मोनाली ठाकुर की शादी का खुलासा भी कम हैरत भरा नहीं है। जी हां, मोनाली ठाकुर विवाहित हैं, वो भी तीन साल से Maik Richter के साथ।

34 वर्षीय मोनाली ठाकुर ने जर्मन मूल के Maik Richter से 2017 में शादी की थी। मोनाली ठाकुर ने इस बात को हमेशा पर्दे में रखा। पर, मोनाली ठाकुर के नए रिलीज गाने दिल का फितूर ने उनके शादीशुदा जीवन से पर्दा हटा दिया क्‍योंकि इस गाने के वीडियो में मॉडल के तौर पर Maik Richter ने काम किया है, जो उसका पति है।

Zoom TV Digital के साथ विशेष बातचीत के दौरान मोनाली ठाकुर ने खुलासा किया, ‘उस दिन Maik Richter भारत में पंजीकरण के लिए आए थे। यह एपिसोड काफी रोमांचक है। हमने सोचा था कि हम केवल शादी नहीं करेंगे। Maik Richter भारत बिना किसी वीजे के आ गए क्‍योंकि उसके पास जर्मन पासपोर्ट था, और कुछ मूर्खों ने उसको सलाह दी कि आपको वीजा लेने की जरूरत नहीं है। उसको देश में दाखिल नहीं करने दिया गया। उसको भारत से वापिस भेज दिया गया। और मैं पंजीकरण कार्यालय में उसके आना इंतजार कर रही थी।’

मोनाली ठाकुर बताती हैं कि किस्‍मत ने उनका साथ दिया और उनको भारत सरकार की ओर से सहायता मिली। जब Maik Richter बीच रास्‍ते अबु धाबी में ठहरे हुए थे। सरकार उनको वापिस लेकर आई। जैसे तैसे हुआ हमने शादी की।’