Thursday, December 12, 2024
HomeLatest Newsबाहुबली फेम राम्‍या कृष्‍णन की कार से बीयर और शराब की बोतलें...

बाहुबली फेम राम्‍या कृष्‍णन की कार से बीयर और शराब की बोतलें बरामद

बाहुबली फेम अभिनेत्री राम्‍या कृष्‍णन की कार से पुलिस ने उस समय बीयर और शराब की बोतलें बरामद की है, जब चेन्नई शहर में शराब की दुकानों का खुलना बाकी है। यह घटना उस समय हुई, जब अभिनेत्री राम्‍या कृष्‍णन अपनी बहन के साथ महाबलीपुरम के रास्‍ते चेन्‍नई लौट रही थीं।

पुलिस जानकारी के अनुसार गुरूवार को अभिनेत्री राम्‍या कृष्‍णन की कार टोयोटा इनोवा क्रिस्टा (TN07 CQ 0099) को मुत्तुकदु चेक पोस्ट पर रोका गया। पुलिस को निरीक्षण के दौरान कार के अंदर दो क्रेट बीयर और शराब की आठ बोतलें मिलीं।

कानून प्रवर्तन टीम ने बोतलों को जब्त कर लिया क्योंकि शराब को चेन्नई ले जाना लॉकडाउन नियमों के खिलाफ है क्योंकि चेन्‍नई शहर में कोई भी टस्मैक दुकान शराब नहीं बेच रही है।

इस मामले में पुलिस ने राम्‍या कृष्‍णन के कार ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज किया। पर, अभिनेत्री राम्‍या कृष्‍णन ने जमानत देकर अपने ड्राइवर को रिहा करवा लिया।

हाल ही में अभिनेत्री राम्‍या कृष्‍णन पूर्व मुख्‍यमंत्री जयललिता के जीवन से प्रेरित वेब सीरीज क्‍वीन में लीड भूमिका में नजर आई थीं।

CopyEdit
CopyEdithttps://filmikafe.com
Fimikafe Team जुनूनी और समर्पित लोगों का समूह है, जो ख़बरों को लिखते समय तथ्‍यों का विशेष ध्‍यान रखता है। यदि फिर भी कोई त्रुटि या कमी पेशी नजर आए, तो आप हमको filmikafe@gmail.com ईमेल पते पर सूचित कर सकते हैं।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments