लॉस एंजेलिस। दो बार अकादमी अवार्ड और बाफ्टा अवार्ड से सम्मानित हो चुकीं अमेरिकी अभिनेत्री और पूर्व फैशन मॉडल जेन फोंडा ने यौन शोषण और बलात्कार को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है। हालांकि, 79 वर्षीय अभिनेत्री ने इससे पहले कभी भी इस बारे में खुलकर बात नहीं की।
अमेरिकी फिल्म इंस्टीट्यूट लाइफ अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित जेन फोंडा ने द एडिट को दिए एक साक्षात्कार में खुलासा किया, ‘बचपन में मेरे साथ बलात्कार और मेरा यौन शोषण हो चुका है। मुझे एक बार जॉब निकाल दिया गया था क्योंकि मैं अपने बॉस के साथ सोने को तैयार न थी। मैं हमेशा सोचती थी कि यह मेरी गलती है कि मैंने नहीं किया या सही कहा।’
गौरतलब है कि इससे पहले जेन फोंडा 2014 में अपनी मां फ्रांसिस फोर्ड सेमूर, जिसने उस समय 42 साल की उम्र में रेजर से अपना गला काटकर आत्महत्या कर ली थी, जब जेन फोंडा 14 साल की थीं, के बाल यौन शोषण के बारे में खुलासा कर चुकी हैं।