लॉस एजेंलिस। टीवी सीरीज सिल्वर स्पून अभिनेता रिक्की स्क्रोडर का 24 वर्षीय वैवाहिक जीवन खत्म होने की कगार पर है। जी हां, उनकी पत्नी ने तलाक के लिए याचिका दायर कर दी है।
एंटरटेनमेंट वीकली ने पीपल के हवाले से लिखा है कि अभिनेता की पत्नी एंड्रिया स्क्रोडर ने शुक्रवार को लॉस एजेंलिस सुपरिअर कोर्ट में तलाक के लिए याचिका दाखिल की है। हालांकि, दस्तावेज के अनुसार रिक्की स्क्रोडर और एंड्रिया स्क्रोडर 1 जून 2016 से अलग हैं।
रिपोर्ट के अनुसार कट्टर विरोधी मतभेद का हवाला देते हुए एंड्रिया स्क्रोडर ने अपने पति रिक्की स्क्रोडर से अलग होने के लिए याचिका दायर की है। एंड्रिया स्क्रोडर ने पति से आर्थिक सहायता, वकील की फीस, 15 वर्षीय बेटी का संरक्षण और रिक्की को बच्चे से मिलने के लिए अनुमति देने जैसी मांगें भी रखी हैं।
गौरतलब है कि एनवाईपीडी ब्लू एक्टर ने 26 सितंबर 1992 को एंड्रिया के साथ वैवाहिक जीवन की शुरूआत की थी। स्क्रोडर दंपति के चार बच्चे हैं।