लॉस एंजेलिस। हॉलीवुड दिग्गज रॉबर्ट डी नीरो का कहना है कि वह रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के मुंह पर मुक्का जड़ना चाहते हैं।
‘द केली फाइल’ शो में दिखाए गए एक वीडियो में डी नीरो, ट्रंप पर बरसते और उन्हें खरी-खोटी सुनाते हुए देखे जा सकते हैं।
नीरो ‘गेट आउट द वोट’ विज्ञापन का हिस्सा हैं, जिसमें हॉलीवुड की कई हस्तियां लोगों को मतदान के लिए प्रोत्साहित करती हैं।
वेबसाइट ‘फॉक्सन्यूज डॉट कॉम’ के मुताबिक, डी नीरो ने ट्रंप को ‘पूरी तरह पागल’, ‘मूर्ख’, ‘सुअर’, ‘चालबाज’, ‘देश के लिए शर्मिदगी’ बताया।
उन्होंने कहा, “वह कहते हैं कि वह लोगों पर वार करना चाहते हैं, लेकिन मैं उन्हें मुक्का मारना चाहूंगा।”
-आईएएनएस