लॉस एंजेलिस| फिल्मकार रॉबर्ट डीनिरो ने ट्रिबेका फिल्म फेस्टिवल 2016 में ‘वैक्स्ड : फ्रॉम कवर अप टू कैटेस्ट्रोफे’ को शामिल करने का समर्थन किया है।
डीनिरो ने कहा है कि वह चाहते हैं कि ऑटिज्म के विषय पर ‘खुलकर चर्चा और परीक्षण किया जाए’।
वेबसाइट ‘वेरायटी डॉट कॉम’ की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म समारोह को डॉक्टर से डॉक्यूमेंट्री निर्माता बने एंड्रयू वेकफील्ड की ‘वैक्स्ड : फ्रॉम कवर अप टू कैटेस्ट्रोफे’ को शामिल करने के लिए काफी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।
डीनिरो ने कहा कि उनका और उनकी पत्नी ग्रेस हाईटॉवर का ‘ऑटिज्म से पीड़ित बच्चा है और हम मानते हैं कि यह जरूरी है कि ऑटिज्म से संबंधित सभी मुद्दों पर खुल कर चर्चा और परीक्षण किया जाना चाहिए।’
उन्होंने कहा, “ट्रिबेका फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत से अब तक के 15 वर्षो में मैंने कभी किसी फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए नहीं कहा है। लेकिन यह मेरे और मेरे परिवार के लिए बेहद निजी है और मैं चाहता हूं कि इस पर चर्चा और परीक्षण हो। इसलिए हम ‘वैक्स्ड’ दिखाएंगे।”
हालांकि उन्होंने कहा कि वह ‘व्यक्तिगत तौर पर फिल्म का विज्ञापन नहीं कर रहे और न ही वह टीकाकरण के खिलाफ हैं।’
वेकफील्ड प्रबल तौर पर मानते हैं कि टीकाकरण और ऑटिज्म का संबंध है। समारोह में 24 अप्रैल को फिल्म का प्रीमियर किया जाएगा। स्क्रीनिंग के बाद फिल्मकारों से चर्चा भी कराई जाएगी। (आईएएनएस)