लॉस एंजेलिस। पूर्व पहलवान समर्थक से अभिनेता बने ड्वेन द रॉक जॉनसन ने संकेत दिया है कि वह भविष्य में अमेरिका के राष्ट्रपति पद की दौड़ में शामिल हो सकते हैं।
वेबसाइट ‘ईऑनलाइन डॉट कॉम’ की रिपोर्ट के मुताबिक, जॉनसन के प्रशंसकों द्वारा एक लेख में उनके राष्ट्रपति की दौड़ में शामिल होने के कारणों को रेखांकित करने के बाद उन्होंने अपने राजनीतिक सपने का खुलासा किया।
ड्वेन जॉनसन परिवार वाले हैं-
जॉनसन ने ट्विटर पर लिखा, “मुझे राष्ट्रपति पद की दौड़ में क्यों शामिल होना चाहिए, इस पर शानदार लेख। एक दिन ऐसा हो सकता है। निश्चित तौर पर व्हाइट हाउस में मेरे लिए जगह है।”
व्यस्तता को प्रबंधन करना जानते हैं –
दरअसल, इस लेख में रॉक की खूबियां बताई गई हैं। इसमें लिखा गया है कि जॉनसन लंबे समय से रिपब्लिकन में पंजीकृत हैं और यहां तक कि वर्ष 2000 में रिपब्लिकन पार्टी के सम्मेलन में उनको बोलने के लिए आमंत्रित किया गया था। साथ ही, वे डेमोक्रेटिक सम्मेलन में भाग ले चुके हैं।
मेहनत करने में भी आगे हैं –
इतना ही नहीं, उनके इंस्टाग्राम से कुछ फोटो को लेकर, फोटो कैप्शन के रूप में, उनकी खूबियों की चर्चा की गई है कि क्यों उनको राष्ट्रपति दौड़ में शामिल किया जाए।
‘द रॉक’ फिलहाल ‘बेवॉच’ की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसमें बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा भी हैं। (आईएएनएस)