मुम्बई। बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान की चुटीली प्रतिक्रिया हिंदी मीडियम अभिनेत्री सबा क़मर के लिए मुश्किल का सबब बनती जा रही है।
जी हां, अभिनेता इरफान खान की चुटीली प्रतिक्रिया के बाद सबा क़मर को जान से मारने की धमकियां मिलने के समाचार प्राप्त हो रहे हैं। हालांकि, इस मामले में अभी तक सबा क़मर की तरफ से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
जानकारी के अनुसार पिछले दिनों अभिनेता इरफान खान ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘मुझे लगता है कि सबा क़मर ने तो एक भारतीय से शादी कर ली है, वो अब भारतीय हो गईं हैं। तो अब वो पाकिस्तानी कहां रही।’
इसके बाद पाकिस्तान में सबा क़मर को लेकर माहौल काफी तल्ख हो गया। पिछले महीने ही सबा क़मर की लाहौर से आगे रिलीज हुई, जिसको काफी पसंद किया गया। इरफान खान के साथ हिंदी मीडियम में सबा क़मर नजर आएंगी, जो अगले साल रिलीज होगी।