न्यूयॉर्क सिटी। फिल्म रॉ अब तक की सबसे भयानक हॉरर फिल्मों में से एक हो सकती है, क्योंकि लॉस एंजेलिस में इस फिल्म को देखने आने वालों को Sick Bags दिए जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार जब इस फ्रांसीसी हॉरर फिल्म, जो नरभक्षण पर आधारित है, को टोरंटो फिल्म महोत्सव में दिखाया गया था तो दर्शकों को बेहोशी महसूस हुई थी।
इतनी ही नहीं, जब इस फिल्म को टोरंटो फिल्म महोत्सव में दिखाया गया था तो वहां पर आपातकालीन वाहन सेवा का इंतजाम किया गया था।
दरअसल, इस फिल्म में एक छात्रा, जो शाकाहारी है, को कॉलेज में एक विशेष दुष्ट दीक्षा स्वीकार करनी पड़ती है, जो उसको मानव मांस खाने जैसी अनचाही चेष्टा पर लाकर छोड़ देती है।
इस फिल्म का ट्रेलर ही काफी है, आपको उल्टियां लाने के लिए, और आप जान जाएंगे कि असल में यह फिल्म कितनी भयानक होगी।