फिल्‍म द आई में Mark Rowley के साथ नजर आएंगी श्रुति हासन

0
18716

कमल हासन की बेटी और फिल्‍म अभिनेत्री श्रुति हासन एक अंतरराष्‍ट्रीय प्रोजेक्‍ट करने जा रही हैं। मिली जानकारी के अनुसार श्रुति हासन साइकोलॉजिकल थ्रिलर द आई में नजर आएंगी। इस फिल्‍म का निर्देशन Daphne Schmon करेंगी।

Shruti Haasan
Shruti Haasan

गौरतलब है कि इससे पहले श्रुति हासन 2019 में ट्रेडस्टोन नामक अंतरराष्‍ट्रीय फिल्‍म कर चुकी हैं। द आई में श्रु‍ति हासन मुख्‍य भूमिका में नजर आएंगी।

न्‍यूज वेबसाइट डेडलाइन की एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्‍म द आई का निर्माण फ़िंगरप्रिंट कंटेंट नामक प्रोडक्‍शन हाउस करने जा रहा है। इस फिल्‍म में द लास्ट किंगडम फेम अभिनेता Mark Rowley श्रुति हासन के साथ स्‍क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे।

इस फिल्‍म को लेकर श्रुति हासन काफी रोमांचित और उत्‍साहि‍त हैं। इस बारे में अभिनेत्री श्रुति हासन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर खुलकर खुशी का इज़हार किया।

सूत्रों के अनुसार द आई की स्‍टोरी 1980 में सेट की गई है, कहानी एक युवा विधवा पर केंद्रित है जो उस द्वीप पर वापस जाती है, जहां उसके पति की मृत्यु हो गई थी, उसकी राख फैलाने के लिए।