मुम्बई। हाल ही में सगाई करने वाली पूर्व मॉडल व वर्तमान नन सोफिया हयात इनदिनों काफी रूहानी और रूमानी मूड में नजर आ रही हैं।
गौरतलब है कि इससे पहले हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में सोफिया ने कहा था, ‘मैं वादा करती हूं कि आने वाले हफ्ते में मैं अपने मंगेतर का नाम इंस्टाग्राम पर शेयर करूंगी. मैं मार्च के तीसरे या चौथे हफ्ते में शादी करूंगी।’
सोफिया हयात ने सलमान खान पर लगाए गंभीर आरोप
अपने सगाई पीरियड का आनंद ले रहीं सोफिया हयात ने अपने सोशल मीडियाई खातों पर एक रूमानी तस्वीर शेयर की है।
पूर्व मॉडल ने लिखा, ‘मैं हमारे पवित्र रिश्ते की शुरूआत करने और हमारे सभी दोस्तों की मौजूदगी में आशीर्वाद लेने का और इंतजार नहीं कर सकती। हम जागृति के मंदिर में आशीर्वाद लेंगे। हमारा धर्म शांति और प्यार का है। सभी धर्म प्यार और शांति के हैं।’
सोफिया हयात की घोषणा से लगता है कि पूर्व मॉडल जल्द ही वैवाहिक जीवन का आरंभ करने जा रही हैं। इस अभिनेत्री अपने रूमानी जीवन में अध्यात्म का तड़का पुरजोर लगा रही हैं।