लॉस एंजेलिस। जुडी फोस्टर निर्देशित फिल्म ‘मनी मोंस्टर’ हॉलीवुड अभिनेता जॉर्ज क्लूनी ने अपनी किशोरावस्था के बारे में जबरदस्त खुलासा करते हुए कहा कि किशोरावस्था में उनके ‘टैक्सी ड्राइवर’ फिल्म देखने पर मनाही थी।
वेबसाइट ‘पीपुल डॉट कॉम’ की रिपोर्ट के अनुसार, जिस वक्त अभिनेत्री जुडी फोस्टर को अपनी फिल्म ‘टैक्सी डाइवर’ के लिए पहली बार ऑस्कर के लिए नामांकित किया गया था, उनकी उम्र महज 13 साल थी और उस वक्त क्लूनी की उम्र 15 साल के आस पास थी। उन्हें उस वक्त आर-रेटेड फिल्म देखने की इजाजत नहीं थी।
क्लूनी ने ‘इंटरटेनमेंट वीकली’ के नए संस्करण के लिए दिए साक्षात्कार में कहा, “मुझे वह फिल्म देखने की अनुमति नहीं थी। उन्हें (जुडी को) फिल्म में काम करने की इजाजत थी, लेकिन मुझे इसे देखने की इजाजत नहीं थी।”
‘टैक्सी ड्राइवर’ 1976 में रिलीज हुई थी और उस वक्त इसमें मौजूद हिंसा को विवादास्पद माना गया था।
फिल्म में जुडी एक युवा वेश्या की भूमिका में थीं। उन्हें फिल्म में लेने के बाद उनकी मां का निधन हो गया और फिल्म के निर्माताओं को उन्हें लेकर काम शुरू करने से पहले लॉस एंजेलिस वेलफेयर बोर्ड से इजाजत लेनी पड़ी थी।
-आईएएनएस