मुंबई। हॉलीवुड निर्देशक जॉन फेवरो निर्देशित 3डी लाइव-एनीमेटिड फिल्म ‘द जंगल बुक’ भारत में रिलीज के महज 10 दिनों बाद 100 करोड़ रुपये कमाने में सफल हो गई है।
भारत में यह फिल्म आठ अप्रैल को रिलीज हुई थी और इसके एक सप्ताह बाद यह
अमेरिका में रिलीज हुई।
एक बयान में कहा गया है कि भारतीय-अमेरिकी बाल कलाकार नील सेठी की ‘मोगली’ की भूमिका वाली फिल्म ‘द जंगल बुक’ भारत में बॉक्स ऑफिस पर अब तक 101.82 करोड़ रुपये कमा चुकी है।
फिल्म व्यापार विश्लेषक तरण आदर्श ने सोमवार को ट्विटर पर लिखा, “फिल्म ‘द जंगल बुक’ दूसरे सप्ताह में भी सुस्त पड़ने को तैयार नहीं है।
फिल्म ने शुक्रवार को 8.02 करोड़, शनिवार को 8.51 करोड़ और रविवार को 10.67 करोड़ रुपये कमाए। कुल शुद्ध कमाई 101.82 करोड़ रुपये पहुंच गई है। जबर्दस्त।” (आईएएनएस)