लॉस एंजेलिस। ऑस्कर 2017 अवार्ड समारोह में बेस्ट फॉरेंन लैंग्वेज फिल्म की श्रेणी में ईरानी फिल्म द सेल्समैन ने बाजी मारी। हालांकि, फिल्म निर्देशक असगर फरहादी अपनी पूर्व बॉयकाट घोषणा के अनुसार समारोह से दूर रहे। निर्देशक की गैर मौजूदगी में इस सम्मान को अनाउशेह अंसारी ने स्वीकार किया।
इस मौके पर फिल्म द सेल्समैन निर्देशक असगर फरहादी के द्वारा भेजी गई स्टेटमैंट को पढ़ा गया, जिसमें निर्देशक असगर फरहादी ने खुलकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ट्रेवल नीति पर हमला बोला।
निर्देशक की ओर से सम्मान प्राप्त करने के बाद अनाउशेह अंसारी ने निर्देशक के भेजे बयान को पढ़ा, ‘मैं माफी चाहता हूं कि मैं आपके साथ नहीं हूं। मेरी गैर मौजूदगी मेरे देश के नागरिकों और अन्य छह राष्ट्रों के लोगों के सम्मान में है, जिनको अमानवीय कानूनी के तहत अमेरिका में प्रवेश करने से रोका गया है।’
स्टेटमैंट में आगे कहा, ‘हम और हमारे दुश्मन श्रेणियों में विश्व को बांटना डर पैदा करता है। युद्ध और आक्रामकता के लिए छलने वाली तर्कसंगता है। यह युद्ध देशों में लोकतंत्र और मानव अधिकारों को रोकते हैं जो खुद अपने आप में आक्रामकता का शिकार हैं।’
देखिये ऑस्कर 2017 विजेता फिल्म द सेल्समैन का ट्रेलर
फिल्मकार ने अपने पत्र में कहा, ‘फिल्मकार अपने कैमरों को मानवीय गुणों को बनाने और उनको कैद करने के लिए मोड़ सकते हैं और विविध राष्ट्रीयता व धर्मों रूढ़िवादी सोच की सीमाओं को तोड़ सकते हैं। वह हमारे और दूसरों के बीच सहानुभूति पैदा करते हैं। हमको इनदिनों पहले से अधिक सहानुभूति की जरूरत है।’