लॉस एंजेलिस। इनदिनों अपनी एक्शन क्राइम फिल्म जैक रीचर को लेकर सुर्खियां बटोर रहे अभिनेता टॉम क्रूज हाल में जिमी किमेल लाइव नामक प्रोग्राम में शिरकत की, जहां पर अभिनेता ने अपनी तीन दशक पुरानी फिल्म टॉप गन से जुड़े कुछ रहस्यों को बेनकाब किया।
ईऑनलाइन की रिपोर्ट अनुसार जिमी किमेल के इस प्रोग्राम में हॉलीवुड एक्टर टॉम क्रूज ने अपनी पुरानी ब्लॉकबस्टर फिल्म टॉप गन के सुपरहिट गाने हाइवे टू द डेंजर जोन के साथ एंट्री की, जिसको कैनी लॉगिन्स ने प्रस्तुत किया। इस दौरान टॉम ने जिमी को कहा, ‘आज रात हम दोनों पहली बार मिल रहे हैं। मैं उसके संगीत को पसंद करता हूं। उसका संगीत बेहद अद्भुत है, और मैंने फिल्म में शामिल होने से पहले ही सुन लिया था।’
इस दौरान जिमी किमेल ने जब टॉम क्रूज से पूछा कि आपने हाल में टॉप गन कब देखी? तो टॉम क्रूज ने मजाक करते हुए कहा, ‘मैं इसको हर रोज देखता हूं, हर सुबह।’
जिमी किमेल ने टॉप गन निर्माता जेरी ब्रुकहैमर की पुरानी बात को दोहराते हुए कहा कि निर्माता कुछ समय पहले प्रोग्राम आए थे, उन्होंने कहा था कि टॉम क्रूज को इस फिल्म को करने के लिए तैयार नहीं थे। उनको मनाने में काफी मेहनत करनी पड़ी। तो क्या यह सच है?
इस सवाल पर टॉम क्रूज ने लंबी से मुस्कान के साथ कहा, ‘ठीक है, लेकिन यह काफी मजाकिया है। जेरी ने आप को यह कहानी कभी नहीं बताई। सच तो यह है कि मैं निर्देशक टॉनी स्कॉट, जैरी और पैरामाउंट पिक्चर्स से मिला, इस पहली मुलाकात के बाद। मैं कार में गया, मैं न्यूयॉर्क के लिए उड़ान भरने वाला था। मैंने अपने एजेंट से कहा, मैं यह फिल्म कर रहा हूं, लेकिन जेरी को मत कहना कि मैं यह फिल्म कर रहा हूं क्योंकि मैं ब्लू एंजिल्स के साथ उड़ना चाहता हूं। आपके पास यह काम है, आप जानते हो ना? मैं एक बिजनेसमैन हूं। साथ ही मैंने कहा, मैं एफ 14 के साथ उड़ना चाहता हूं। मैं पूर्ण ट्रेनिंग लेना चाहता था।’
इसके अलावा, एक अन्य मीडिया के रिपोर्ट अनुसार टॉम क्रूज ने कहा, यदि फिल्म टॉप गन का सीक्वल बनता है तो मैं काम करने के लिए तैयार हूं।
FilmiKafe – सिने ख़बर अब हिन्दी में – से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook और Google+ पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें।