लॉस एंजेलिस। हॉलीवुड अभिनेता टॉम क्रूज की फिल्म ‘मेना’ का नाम बदल दिया गया है। फिल्म का नया नाम ‘अमेरिकन मेड’ है। फिल्म के नाम के साथ ही उसकी रिलीज की तारीख में भी बदली गई है।
वेबसाइट ‘वैरायटी डॉट कॉम’ की रपट के मुताबिक, पहले फिल्म की रिलीज की तारीख छह जनवरी, 2017 घोषित की गई थी, जिसे बदलकर अब 29 सितंबर, 2017 कर दिया गया है।
‘युनिवर्सल पिक्चर्स’ ने सोमवार को इसकी घोषणा की। ‘अमेरिकन मेड’ के निर्देशक ‘एज ऑफ टुमॉरो’ के निर्देशक ड्यूग लिमैन हैं।
-आईएएनएस