सिंगापुर। अपनी अगली फिल्म इंफर्नो के प्रचार में लगे हुए हॉलीवुड अभिनेता टॉम हैंक्स भारतीय फिल्म जगत में काम करने के लिए तैयार हैं, लेकिन कुछ शर्तों के साथ। गौरतलब है कि फिल्म इंफर्नो में टॉम हैंक्स के साथ भारतीय अभिनेता इरफान खान भी मुख्य भूमिका में हैं।
हॉलीवुड अभिनेता टॉम हैंक्स ने आईएएनएस से बातचीत करते हुए कहा, ‘कई सालों तक उनके लिए हिंदी फिल्में बस अमिताभ बच्चन तक केंद्रित थीं। अमिताभ बच्चन का गुंडों को पीटना, सामान फेंकना वगैरह उनकी समझ के बाहर था।’
साथ ही अभिनेता ने कहा कि भारतीय सिनेमा अपने विस्तार और अलग तरीके से कहानी कहने की तकनीक के चलते अभी भी रहस्यमय है, हालांकि बॉलीवुड फिल्मों ने विदेशों में अपनी पैठ बना ली है।
अभिनेता टॉम हैंक्स ने एक सवाल के जवाब में कहा कि उनको भारतीय फिल्मों में काम करके खुशी होगी, लेकिन वह इसे सिर्फ नए बाजार की तलाश के लिए नहीं करना चाहते।
इंफर्नो अभिनेता ने कहा, ‘यह ताजमहल की छत पर चढ़ाई करना, या गुंडों को हेलीकॉप्टर से छलांग लगा कर पीटने जैसा नहीं होना चाहिए। यह अगले स्तर का होगा और मैं इसे करने के बारे में सोचूंगा।’ -आईएएनएस