लॉस एंजेलिस। अभिनेत्री सारा जेसिका पार्कर टीवी श्रृंखला ‘सेक्स एंड द सिटी’ में कैरी ब्रेडशा का किरदरा निभाने से लगभग इनकार कर दिया है।
वेबसाइट ‘हॉलीवडुरिपोर्टर डॉट कॉम’ ने पार्कर के हवाले से कहा, “उन्होंने मुझे फोन करने कहा कि डेरन स्टार मुझ तक पहुंचे।
उन्होंने इसकी (सेक्स एंड द सिटी) कहानी लिखी है और उन्होंने मुझे बताया कि यह मुझे दिमाग में रखकर लिखी गई है। उन्होंने कहा कि जब मैं कहानी लिख रहा था तो आप मेरे सामने थे। मैंने इसे पढ़ा। मुझे लगता है कि यह अच्छी है और आपको उनसे मिलना चाहिए।”
वहीं पार्कर ने बताया, “मैंने डेरन से मुलाकात की। मैं दो चीजों को लेकर परेशान थी। मैं नग्नता प्रदर्शित करना नहीं चाहती थी और भाषा की परेशानी थी, लेकिन केल्विन ने लगातार कहा कि यह अलग है। आपने इससे पहले ऐसा नहीं किया। किसी ने भी इससे पहले ऐसा नहीं किया है।”
-आईएएनएस













