जी हां, एक दूसरे को डेट करने के कारण हमेशा सुर्खियों में रहने वाले निर्देशक विग्नेश शिवन और अभिनेत्री नयनतारा जल्द शादी करने जा रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार नयनतारा और विग्नेश का शादी समारोह 9 जून 2022 को महाबलीपुरम के रिसॉर्ट में आयोजित होने जा रहा है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस मौके पर केवल कुछ खास मेहमान उपस्थित होंगे। शांतिमय ढंग से शादी को मुकम्मल करवाने के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। शादी में परिजनों के अलावा फिल्म जगत से जुड़े कुछ खास लोग ही शामिल होंगे। सुरक्षा के लिए तगड़े इंतजाम किए गए हैं।
शादी में शामिल होने वाले मेहमानों को विशेष कोड दिए जाएंगे। कोड दिखाने के बाद ही मेहमान शादी समारोह स्थल में प्रवेश कर पाएंगे। इतना ही नहीं, शादी में शामिल होने वाले मेहमानों के लिए विशेष ड्रेस कोड भी होगा।
शादी से ठीक एक दिन पहले संगीत समारोह का आयोजन किया जाएगा। हाल ही में नयनतारा और विग्नेश ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन से मुलाकात की थी और उन्हें अपनी शादी में आमंत्रित किया था।
चर्चा है कि नयनतारा को शाह रुख खान की अगली फिल्म जवान के लिए साइन किया गया है, जिसका निर्देशन एटली करने वाले हैं।