मुम्बई। मंजरी फडनीस और हर्षवर्धन राणे अभिनीत शॉर्ट फिल्म ‘खामखां’ को हमारा मूवीज ने मंगलवार को यूट्यूब पर रिलीज कर दिया है।
यदि कहानी की बात करें तो एक बिजनस क्लास लड़का अचानक लग्जरी कार ख़राब होने की बजाय से बस में सवार होता है। जहां उसकी मुलाकात एक खूबसूरत लड़की से होती है। दोनों के बीच बातचीत शुरू होती है और हर फिल्म की तरह बातचीत दोस्ताने में बदल जाती है।
कहानी बहुत सीधी और सरल है। पर, इस 16 से 17 मिनट की यात्रा दौरान जो रैना और उद्यन के बीच संवाद होते हैं या कुछ घटनाक्रम घटित होते हैं वे बड़े रोचक, और दिलचस्प हैं। कहानी धीरे धीरे दर्शक को अपनी पकड़ में लेती है।
फिल्म का निर्देशन आरती बागड़ी ने किया है, जो काफी काबिलेतारीफ है। स्क्रीन प्ले भी काफी मजबूत है। अभिनय की बात करें तो हर्षवर्धन राणे उद्यन और मंजरी फडनीस रैना के किरदार में एकदम फिट बैठते हैं। हमारी तरफ से इस शॉर्ट फिल्म को चार सितारे मिलते हैं।
चलते चलते, इतना ही कहेंगे कि यदि इतनी खूबसूरत फिल्म छोटे बजट और कम समय में बन सकती है तो करोड़ रुपये ब्लॉक-डिजास्टर फिल्में बनाने पर नहीं खर्च करने चाहिए।