Home Latest News सपना चौधरी के इस गाने पर फिल्म निर्माताओं को सात करोड़ का नोटिस

सपना चौधरी के इस गाने पर फिल्म निर्माताओं को सात करोड़ का नोटिस

0
सपना चौधरी के इस गाने पर फिल्म निर्माताओं को सात करोड़ का नोटिस

मुम्बई। हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी, जो हिंदी फिल्म जगत में कदम रख चुकी हैं, के हाल ही में रिलीज हुए एक गाने पर फिल्म वीरे की वेडिंग निर्माताओं समेत कई लोगों को कानूनी नोटिस मिलने का समाचार प्राप्त हुआ है।

जानकारी के अनुसार हाल ही में हरियाणा के एक गायक विकास कुमार ने हट जा ताउ गाने को लेकर फिल्म वीरे की वेडिंग निर्माता समेत कई लोगों को कानूनी नोटिस भेजा है।

इस मामले में सपना चौधरी का नाम भी शामिल है क्योंकि फिल्म वीरे की वेडिंग गाने हट जा ताउ में सपना चौधरी ने भी काम किया है।

गायक विकास कुमार का आरोप है कि ताउ हट जा गाना उसका है, और इस गाने को उसकी मंजूरी के बिना फिल्म में डाला गया है। विकास कुमार ने माफी मांगने की शर्त के साथ सात करोड़ रुपये मुआवजे के तौर पर देने की मांग की है।

रोहतक शहर में फिल्म प्रचार के लिए पहुंची सपना चौधरी ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा, ‘सपना चौधरी जहां दिख जाती है, वहां पर विवाद खड़ा हो जाता है। और विकास कुमार ने ऐसी हरकत की है कि उसको हर्जाना भुगतना पड़ेगा। अब मैं उसके खिलाफ केस करने वाली हूं।’

गौरतलब है कि जिमी शेरगिल, पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा अभिनीत फिल्म वीरे की वेडिंग 2 मार्च 2018 को रिलीज होने वाली है।