मुम्बई। फिल्मकार शशांक खेतान निर्देशित फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया का नया गाना आशिक सरेंडर हुआ रिलीज हो चुका है।
वीडियो में छाए आलिया भट्ट और वरुण धवन
जहां इस गाने के वीडियो में आलिया भट्ट का रूप निखरकर सामने आया है। वहीं, वरुण धवन भी कम आकर्षित नहीं कर रहे हैं। इस गाने का फिल्मांकन और नृत्य निर्देशन भी काफी बेहतरीन है। वहीं, कॉस्ट्यूम चयन भी काफी संजीदगी के साथ किया गया लगता है।
संगीत, आवाज और बोल
थिरकने पर मजबूर करने वाली धुनें बनाने वाले युवा संगीतकार अमाल मलिक ने श्रेया घोषाल के साथ इस गाने को अपनी आवाज भी दी है। गाने के बोल शब्बीर अहमद ने लिखे हैं और गाने में हिंदी, इंग्लिश शब्दों का जमकर इस्तेमाल किया गया है।