मुम्बई। फिल्मकार राहुल ढोलकिया निर्देशित एक्शन ड्रामा फिल्म रर्इस के नये गाने ओ जालिमा का वीडियो रिलीज हो चुका है। रेगिस्तान में फिल्माये गए इस गाने में शाह रुख खान और माहिरा खान काफी रोमांटिक मूड में नजर आ रहे हैं।
अमिताभ भट्टाचार्य की कलम से निकले शब्दों को अरिजीत सिंह और हर्षदीप कौर की हृदयस्पर्शी आवाज ने जीवंत कर दिया है। इस गाने को तेज बीट के साथ थोड़ा सा शरारती मूड देने की कोशिश की गई है। दोनों एक दूसरे को शरारत में इश्क का इजहार कर रहे हैं।
गौरतलब है कि शाह रुख खान और माहिरा खान अभिनीत रईस 25 जनवरी 2017 को रिलीज होगी। इस दिन ऋतिक रोशन की काबिल भी रिलीज होने जा रही है।