नई दिल्ली। गायक अर्जुन कानूनगो आगामी फिल्म ‘रेमो’ के साथ तमिल फिल्म जगत में कदम रखने जा रहे हैं। इस फिल्म के संगीत निर्माता अनिरुद्ध रविचंदर हैं।
‘बाकी बातें पीने के बाद’ और ‘फुरसत’ जैसे गानों में अपनी आवाज देने वाले गायक अर्जुन को इस फिल्म में गायिका श्रीनिधि के साथ सुर-मिलाते देखा जाएगा।
इस फिल्म में सिवाकार्तिकेयन और कीर्ती सुरेश मुख्य भूमिका में हैं।
अपने एक बयान में अर्जुन ने कहा, “यह मेरे लिए अब तक का सबसे चुनौतीपूर्ण और रोमांचक काम है। ऐसा लग रहा है कि यह मेरा पहला गाना है, क्योंकि इस गाने के लिए मैंने काफी मेहनत की है।”
गायक ने कहा, “मैं आश्वस्त हूं कि लोगों को यह रोमांटिक गीत काफी पसंद आएगा और विशेषकर इसके बोल। अनिरुद्ध के साथ काम करना मेरे लिए एक सपने जैसा है। उनकी ऊर्जा और संगीत की समझ उनके आस-पास के हर व्यक्ति को प्रभावित करती है। आशा है कि मुझे एक बार फिर उनके साथ काम करने का अवसर मिले।”
-आईएएनएस