लॉस एंजेलिस। गायिका और गीतकार एश्ली सिंपसन और बच्चों की मां बनना चाहती हैं।
वेबसाइट ‘फीमेल फर्स्ट डॉट को डॉट यूके’ की रिपोर्ट के मुताबिक, इससे पहले एश्ली के पूर्व पति पेटे वेंट्ज से सात वर्षीय बेटा ब्रोंक्स और पति इवान रॉस से 10 महीने की बेटी जैग्गर है। उनका कहना है कि वह भविष्य में और बच्चों की मां बनना चाहती हैं।
सिंपसन ने ब्रिटेन की पत्रिका ‘हैलो’ से कहा, “यह एक वरदान है। बच्चे सबसे अच्छे होते हैं। मैं तीसरे बच्चे की मां बनना चाहती हूं। मैं इसके लिए अभी तैयार नहीं हूं, लेकिन मैं और बच्चों की मां बनना चाहती हूं।”
गायिका ने कहा, “इवान एक अच्छे पिता हैं। वह (जैग्गर) हमारा ही छोटा रूप है। हमारे प्यार और उसके प्रति हमारे प्यार में एक-दूसरे को बढ़ते देखना मजेदार है।”
-आईएएनएस