मुम्बई। मिलाप जावेरी निर्देशित फिल्म सत्यमेव जयते का गाना दिलबर दिलबर रिलीज हो चुका है, जो नोरा फतेही पर शूट किया गया है। यह गाना फिल्म सिर्फ तुम में सुष्मिता सेन और संजय कपूर पर फिल्माये गए गाने दिलबर दिलबर का नया संस्करण है।

इस गाने में नोरा फतेही ने अपनी बैले डांस कला का जमकर इस्तेमाल किया है। इस नये गाने का संगीत तनिष्क बागची ने तैयार किया है जबकि इस गाने के बोल शब्बीर अहमद, इक्का ने मिलकर लिखे हैं।
नेहा कक्कड़, ध्वनि भानुशाली और इक्का ने गाने को अपनी आवाज दी है। सत्यमेव जयते का दिलबर दिलबर ठीक ठाक गाना कहा जा सकता है।
शायद यह फिल्म के माहौल के अनुसार फिल्म देखते हुए अधिक अच्छा लगे। वरना, इस गाने में नोरा फतेही की हिलती डुलती कमर और जॉन अब्राहम की मारधाड़ के अलावा कुछ नया नहीं है।
यदि फिल्म की कहानी की मांग कुछ ऐसे गाने की थी, तो पुराने गाने को भुनाने की जगह कुछ नया क्रिएट करने की जरूरत थी।












