मुम्बई। ब्रेकअप के बाद टूटकर बिखर जाना पुरानी बात हो चुकी है, कुछ ऐसा ही लगता है, जब ए दिल है मुश्किल का नया गाना ब्रेकअप सुनते हैं।
अभिनेता रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा पर फिल्माया गया गाना ब्रेकअप बेहद शानदार है, जल्द ही गाना युवाओं की जुबां पर चढ़ने वाला है।
बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा का नृत्य और अदाएं मस्त हैं। ‘बेबी को बेस पसंद है’ के बाद ब्रेकअप में भी अनुष्का शर्मा की अदाओं का जादू युवाओं के सिर चढ़कर बोलगा।
इस गाने को अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखा है जबकि गाने की धुनें प्रीतम ने तैयार की हैं। इस गाने को अरिजीत सिंह, बादशाह, जॉनिता गांधी और नक्श अजीज ने अपनी आवाज दी है।
गौरतलब है कि फिल्म ए दिल है मुश्किल को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड से यू/ए प्रमाण पत्र मिल चुका है और फिल्म 28 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है। हालांकि, फिल्म में फवाद खान के किरदार को हटाने संबंधी निर्माताओं की तरफ से कोई ख़बर सामने नहीं आई है।