नई दिल्ली। संगीत उद्योग की ‘बेबी डॉल’ कनिका कपूर ने कहा है कि लोगों को लगता है कि उन्होंने रातों-रात शोहरत पाई है, लेकिन वे उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण से अनजान हैं।
कनिका ने आईएएनएस से कहा, “मेरे लिए यह अद्भुत यात्रा है। इसके लिए मैंने कई सालों तक कड़ी मेहनत की है। यह सब रातों-रात नहीं हुआ। आज जहां मैं हूं, यहां तक पहुंचने में लगभग 20 साल लग गए। यहां तक कि 20 सालों से भी ज्यादा, और लोगों को लगता है कि मुझे रातों-रात शोहरत मिली है। यह सही नहीं है।”
‘चिट्टियां कलाइयां वे’ और ‘नचन फराटे’ जैसे हिट गीत दे चुकीं गायिका ने कहा, “मैं आठ साल की उम्र से गा रही हूं और जहां आज मैं हूं, इसके लिए समर्पित थी।”
कनिका ने फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ के लिए ‘दा दा दस्से’ नामक गीत भी गाया है।
अभिनेत्री ने बताया कि वह बहुत से गीतों से इंकार कर देती हैं, क्योंकि वह ऐसी किसी भी चीज का हिस्सा बनना नहीं चाहतीं, जो उन्हें पसंद न हो।
गायिका ने बताया कि वह अच्छी गुणवत्ता वाले संगीत ही चुनना पसंद करती हैं।
-आईएएनएस