मुंबई। बच्चों के गायन पर आधारित टीवी कार्यक्रम ‘द वॉयस इंडिया किड्स’ की विजेता उत्तर प्रदेश की 10 साल की बच्ची निष्ठा शर्मा का कहना है कि वह आलिया भट्ट के लिए पाश्र्व गायन करना चाहती हैं। निष्ठा सुल्तानपुर के संगीत घराने से ताल्लुक रखती हैं। उन्हें रविवार को एंड टीवी पर प्रसारित होने वाले इस कार्यक्रम का विजेता घोषित किया गया।
निष्ठा ने आईएएनएस से कहा, “मुझे बेहद अच्छा लग रहा है। मैं खुश हूं कि मैंने अपनी कोच नीति मोहन को गौरवान्वित किया। मेरे लिए यह सपना सच होने जैसा है। मेरे माता-पिता भी इसी पृष्ठभूमि से हैं। मुझे प्रेरणा माता-पिता से मिली है।”
निष्ठा के माता-पिता जय प्रकाश शर्मा और गीता शर्मा संगीत शिक्षक हैं और संगीत प्रशिक्षण संस्थान चलाते हैं।
अपने भविष्य की योजनाओं के बारै में निष्ठा ने कहा, “अभी मैं पढ़ाई पर ध्यान देना चाहती हूं। मैं अभी दस साल की हूं और अपनी आवाज को और निखारना चाहती हूं, जिसके लिए मुझे अभ्यास करना होगा।”
उन्होंने कहा, “यदि मुझे मौका मिलता है तो मैं आलिया भट्ट के लिए गाना चाहूंगी। मैं उनकी बहुत बड़ी फैन हूं और मुझे लगता है मेरी आवाज उनसे मिलती है।”
‘द वॉयस इंडिया किड्स’ कार्यक्रम पूरे देश के 94 प्रतिभागियों के साथ शुरू हुआ था। इसमें पाश्र्व गायक शान और नीति मोहन के साथ ही संगीत निर्देशक शेखर रवजियानी मेंटर की भूमिका में थे।
विजेता बनने के बाद निष्ठा को यूनिवर्सल म्यूजिक के लिए गाने का कॉन्ट्रेक्ट और 25 लाख रुपये का विशाल चेक दिया गया। -आईएएनएस