न्यूयॉर्क। ऑस्कर विजेता संगीतकार ए.आर. रहमान को अमेरिका तमिल संगम की ओर से तमिल रत्न पुरस्कार से नवाजा गया है।
स्वामी ने कहा कि कनार्टक संगीत की अगुवाई करने वाली एम.एस. सुब्बालक्ष्मी को सम्मानित करने के लिए रहमान का कंसर्ट विश्व भर के तमिलों के लिए ऐतिहासिक अवसर है।
रहमान ने इस सम्मान के लिए आभार जताया।
-आएएनएस