मुंबई। स्टार परिवार अवार्डस 2016 में अपने लोकप्रिय गीतों पर प्रस्तुति दे चुके रैपर बादशाह ने कहा कि टेलीविजन सितारों के साथ प्रस्तुति देना सपना सच हो जाने जैसा है, क्योंकि उनकी मां भारतीय टेलीविजन के धारावाहिकों की बड़ी शौकीन हैं।
बादशाह ने बुधवार रात यहां लोकप्रिय टीवी अभिनेत्री हिना खान, अनिता हस्सनंदनी, हर्षद अरोड़ा और त्रिधा चौधरी के साथ प्रस्तुति दी।
अपनी प्रस्तुति के बीच उन्होंने कहा, “आज का दिन मेरे लिए सपना सच हो जाने जैसा है। मेरी मां को गर्व होगा कि मैं उनके साथ परफॉर्म कर रहा हूं, जिन्हें रोजाना वह टीवी पर देखती हैं।”
‘अभी तो पार्टी शुरू हुई है’, ‘सेटर्डे सेटर्डे’ और ‘कर गई चुल’ जैसे लोकप्रिय गीतों पर हिना, अनिता, हर्षद और त्रिधा ने बादशाह के साथ मंच पर समा बांधा।
इनके अलावा अवार्ड शो में दीपिका सिंह, नकुल मेहता और देवोलिना भट्टाचार्जी ने भी शानदार प्रस्तुति से जलवे बिखेरे। स्टार परिवार अवार्डस-2016 के प्रसारण की तारीख की घोषणा अभी नहीं की गई है।
– आईएएनएस