मुम्बई। फिल्म शिवाय के टाइटल ट्रैक के बाद शिवाय का दूसरा रोमांटिक गाना रिलीज हो चुका है। इस गाने को सुनिधि चौहान और अरिजीत सिंह ने गाया है।
इस गाने का फिल्मांकन बेहद शानदार है। सराहनीय है। सिनेमाटोग्राफी भी शानदार है। बुल्गारिया की खूबसूरत वादियों में फिल्माए इस वीडियो से फिल्म शिवाय से जुड़े कुछ रहस्य भी खुलते नजर आते हैं।
वीडियो देखकर साफ पता चल रहा है कि अजय देवगन एक विदेशी महिला के प्रेम में पड़ते हैं। और धीरे धीरे विदेशी महिला भारतीय परंपराओं का अनुसरण करना शुरू कर देती है।
इसमें कोई दो राय नहीं कि गाना फिल्म परिस्थितियों के हिसाब से बेहद उम्दा हो सकता है। हालांकि, सिंगल ट्रैक के रूप में बात करें तो सुनिधि चौहान गीत को बेहतर तरीके से उठाती हैं। मगर, अरिजीत सिंह की आवाज आते ही मिथुन संगीत को काफी ऊंचे सुर पर पहुंचा देते हैं, जो ऐसे रोमांटिक गानों के लिए अनुचित लगता है।
गीतकार सईद कादरी ने गाने में एक लड़की और लड़के के आपसी प्रेम की भावनाओं को बेहतरीन शब्दों के साथ पेश किया है, जो सराहनीय और काबिलेतारीफ है।