मुम्बई। बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन निर्देशित फिल्म शिवाय का टाइटल ट्रैक बोल हर हर हर रिलीज हो चुका है।
गायक मोहित चौहान, सुखविंदर सिंह, मेघा श्रीराम, डेल्टॉन और बादशाह की आवाज में ‘बोल हर हर हर’ एक अच्छा धार्मिक गाना है। इसका संगीत मिथुन ने तैयार किया है।
ना आदि ना अंत है उसका, वो सबका ना इनका उनका,
वही शून्य है वही इकाय, जिसके भीतर बसा शिवाय।
बोल हर हर हर सुनने और देखने के लिए यहां क्लिक करें
बोल हर हर हर में रैपर बादशाह मुख्य केंद्र में हैं जबकि अन्य गायकों के हिस्से में गाने का थोड़ा थोड़ा हिस्सा आया है। अजय देवगन का प्रयास सराहनीय है।