मुम्बई। बॉलीवुड के सुपर स्टार गायक सोनू निगम की बहन तीशा निगम ने सिंगल म्यूजिक वीडियो सॉन्ग जोन में कट्टना नई (नहीं) से डेब्यु कर लिया है।
दरअसल, इस पंजाबी गाने को पूर्व में पाकिस्तानी गायक सज्जद अली गा चुके हैं।
हालांकि, मीडिया से बातचीत करते हुए तीशा निगम ने कहा, ‘इस गाने को सज्जद अली खान गा चुके हैं। लेकिन मैं इसका मॉर्डन संस्करण लेकर आना चाहती थी क्योंकि मुझे लगता है कि बतौर एकल गायक अपना कैरियर शुरू करने के लिए यह काफी अच्छा गाना है। हालांकि, मेरा गाना पूरी तरह पुराने गाने जैसा नहीं लगेगा। यह गाना मेरे दिल के काफी करीब है।’
विडियो निर्देशक तेजस दत्तानी निर्देशित इस म्यूजिक वीडियो सॉन्ग में तीशा निगम और हनीफ हिलाल ने अभिनय किया है।
इस गाने को टाइम्स म्यूजिक की तरफ से जारी किया गया है। इससे पहले तीशा निगम फिल्म सिंह साहब द ग्रेट में गा चुकी हैं। इस गाने को मोइन अली और सज्जद अली ने लिखा था।
सज्जद अली की आवाज में – कट्टना नई